जो हैदराबाद की मस्जिदों की रखवाली नही कर पा रहे है वो वाराणासी की ज्ञानवापी पर मुस्लिमों को भड़का रहे -प्रिंस तुसी
मुगल वंशज प्रिंस तुसी ने आरोप लगाते हुए कहा जो हैदराबाद की मस्जिदों की रखवाली नही कर पा रहे है वह वाराणासी की ज्ञानवापी पर मुस्लिमों को भड़का रहे है।
आगरा। खुद को मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का पड़पोता बताने वाले याकूब हबीबुद्दीन तुसी उर्फ प्रिंस तुसी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को तुलसीराम का पड़पोता बताया है। उन्होंने ओवैसी की पूरी वंशावली बता दी। प्रिंस तुसी ने ज्ञानवापी मामले पर ओवैसी पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तुसी ने ओवैसी पर आरोप लगाया कि वो हैदराबाद की मस्जिदों की ठीक से रखवाली नहीं कर पा रहे हैं, परंतु खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताने के लिए ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं। बता दे कि प्रिंस तुसी पहले भी औवेसी को कई बार गधा मूर्ख आदि शब्दों से संबंधित करते रहे है। इधर प्रिंस तुसी ने जगत गुरु परमहंसाचार्य पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आगरा के ताजगंज थाना पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की है। तहरीर में अयोध्या के जगत गुरु परमहंसाचार्य के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्रिंस तुसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह अपनी शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ ही यूपी के पुलिस अधिकारियों को भेजने की बात कहते दिखाई दे रहे है। वीडियो के अंत में वो भारत माता की जय के नारे भी लगाते हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल तुसी के आरोपों पर औवेसी का पक्ष आना बाकी है।
ज्ञानवापी में पूजा की मांग को DCP ने किया खारिज
वहीं दूसरी तरफ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दोबारा कमिश्नरेट की पुलिस से ज्ञानवापी परिसर में पूजा की अनुमति मांगी। लेकिन DCP काशी जोन ने न्यायालय के आदेश का हवाला देकर उनकी मांग को खारिज कर दिया। स्वामी ने पूजा की अनुमति नहीं दिए जाने पर प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'पुलिस हमसे पूजा की सामग्री ले जाए और हमारे आराध्य देव की विधि-विधान से पूजा कराए। भगवान की पूजा न करके हम पाप के भागी नहीं बनेंगे। यह भला कैसे हो सकता है कि हम नहाएं, खाएं और पानी पियें और हमारे भगवान ऐसे ही पड़े रहें।'